Three pillars of life

Three pillars of life

Tuesday, July 28, 2020

Q&A अपनी कार्बोरेटर वाली गाड़ी का माइलेज कैसे सेट करें?

इस Q&A भाग में samanyabuddhi.blogspot.com के वाचको ने पूछे गए सवाल का जवाब दे रहा हूं-

इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि, अपनी कार्बोरेटर वाली गाड़ी का माइलेज कैसे सेट करें।
मेरे पास स्टार सिटी प्लस गाड़ी है। मै उसका माइलेज कैसे सेट करते है वो बताने वाला हूं। पर बाकी कार्बोरेटर वाली गड़ियोंका माइलेज भी उसी तरह से सेट करते है। गाड़ी भले ही अलग हो पर कर्बुरेटर ज्यादातर दो तरह के ही होते है। एक में फैक्टरी से ही माइलेज फिक्स कर के आता है। उसमे सिर्फ एक आइडलिंग सेट करने का एक ही पेच होता है। उसमे हम माइलेज सेट नहीं कर सकते, और करने की जरूरत भी नहीं होती।

दूसरे प्रकार के कार्बोरेटर में दो पेच होते है। एक आइडलिंग सेट करने के लिए और दूसरा हवा और ईंधन का मिश्रण सेट करने के लिए। हवा और ईंधन का मिश्रण सही होने से ही अच्छा माइलेज मिलता है।

तो हम माइलेज सेट करने का काम शुरू करते है।

यह एक बहुत ही आसान काम है।
१) सबसे पहले अपनी गाड़ी की दाई तरफ का पैनल खोले, जिससे हम कार्बोरेटर तक पहुंच सके।
मैंने करबुरेटर तक आसानी से हमेशा पहुंचा जा सके इसलिए उस पैनल के अंदर का एक और काले रंग का पैनल पहिले ही निकाल के रखा है, जिससे अभी पैनल निकालने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
२) ऊपर दिखाए हुए कार्बोरेटर के वो दो पेच की पहचान कर ले। ये दोनों पेच कार्बोरेटर से थोड़े बाहर निकले होते है। और वो आसानी से घूम भी सकते है। कार्बोरेटर के बाकी के पेच किसी चीज को साथ में जोड़े रखने का काम करते है। और वो आसानिसे घूमा नहीं सकते, इसलिए ये पेच पहचानना वैसे आसान होता है।
३) गाड़ी शुरू कीजिए, १ मिनिट तक जरा गाड़ी चलाने दीजिए ताकि इंजन थोड़ा गरम हो जाए, अगर पहले ही गरम हो तो सीधे सेटिंग करना शुरू कीजिए।

४) गाड़ी अगर बंद पड़ रही है, तो इडलिंगे वाला पेच पेचकस से थोड़ा (पाव पेच) घड़ी की दिशा में घुमाएं। गाड़ी फिर से शुरू कीजिए। अगर फिर भी बंद पड़ रही है तो पाव पेच और घुमाएं। गाड़ी शुरू रहनी चाहिए ऐसा आईडलिंग सेट कीजिए। घड़ी की दिशा में घूमानेपर आइडलिग स्पीड बढ़ जाता है, और विपरीत दिशा में घुमानपर कम हो जाता है। आईडलिग स्पीड कम से कम होना चाहिए, लेकिन गाड़ी भी शुरू रहनी चाहिए इतना होना चाहिए।

५) अब हम आखरी चरण में आ गए है। अब हवा और इंधन के मिश्रण का पेच सेट करना है। गाड़ी शुरू रखे हुए मिश्रण वाले पेच को घड़ी की दिशा में धीरे धीरे घुमाना शुरू करे, जबतक गाड़ी बंद पड़ने को आए, अब वही पेच उलटी दिशा में (घड़ी की विपरीत दिशा में) गिनते हुए घुमाना शुरू करे जबतक गाड़ी फिर से उसी तरह बंद पड़ने को आए। अब जितने पेच आपने गिने है उससे आधे पेच फिरसे विपरीत दिशा में (घड़ी की दिशा में) घुमाइए। (याने दोनों गाड़ी बंद पड़नेवाली जगहों के बीच में हमें रेहाना है। वहीं गाड़ी के लिए सर्वोत्तम हवा और ईंधन का मिश्रण होता है।)

६) अब फिर से एक बार इडलींग पेच से इडलिंग अगर ज्यादा हो गया हो तो उसे कम करे। और आपका कार्बोरेटर का माइलेज सेटिंग हो गया।

अगर आपको और ज्यादा माइलेज बढ़ाना है, तो नीचे दिए हुए मेरी ब्लॉग पोस्ट को आप हिंदी में अनुवादित कर के पढ़ सकते है -

धन्यवाद।

Sumit,

The POWER is when,
You use ODDS,
To get EVEN.



No comments:

Post a Comment